(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को सोना वायदा भाव में 85 रुपये तक की तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 85 रुपये बढ़कर 41,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके लिए 3,191 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलिवरी के सौदों के लिए 49 लॉट के कारोबार में यह भाव 98 रुपये बढ़कर 41,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,607.60 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 400 रुपये प्रति 10 की उछाल पर खुला तो वहीं चांदी में 1055 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बुधवार को चांदी का वायदा भाव 242 रुपये तक चढ़ गया। एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदों के लिए चांदी का वायदा भाव 242 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 47,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 6,109 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलिवरी के लिए 212 लॉट के कारोबार में यह भाव 277 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.72 प्रतिशत बढ़कर 18.28 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो मंगलवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 18 फरवरी को सोना स्टैंडर्ड 170रुपये चमककर 42,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये चमककर 31,100 रुपये पर रही। वहीं चांदी हाजिर 100 रुपये की तेजी के साथ 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 64 रुपये उतरकर 46,321 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10 -10 रुपये चमक कर क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर रहे। वायदा बाजार में जहां सोने के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 400 रुपये प्रति 10 की उछाल पर खुला तो वहीं चांदी में 1055 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, सोना (999) 19 फरवरी यानी बुधवार को 41535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी 47600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर। सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं।