‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ अक्टूबर तक जाएगी तैयार, 31 अक्टूबर को सरदार की जयंती पर होगा अनावरण

यह प्रतिमा सरदार पटेल की है और इसकी ऊंचाई 182 मीटर है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : सरदार सरोवर बांध के पास बन रही विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कार्य 25 अक्टूबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। यह प्रतिमा सरदार पटेल की है और इसकी ऊंचाई 182 मीटर है।राज्य में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से गरमाए सियासी माहौल के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल अचानक इसका निर्माण कार्य देखने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार की जयंती पर इसका अनावरण करेंगे।गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मोदी ने ही सरकार पटेल की प्रतिमा बनाने का एलान अक्टूबर 2010 में किया था। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि अखंड भारत का निर्माण करने वाले सरदार पटेल की स्मृति को अखंड बनाए रखने के लिए इस प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। इससे आने वाली पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिल सकेगी।

Comments (0)
Add Comment