हनीप्रीत गिरफ्तारी मामला: हरियाणा और पंजाब सीएम आमने-सामने

साध्वी यौनशोषण मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा व पंजाब के सीएम का एक-दूसरे पर मौखिक वार शुरू हो गया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंजाब पुलिस पर निशाना साधा। जब उनसे पूछा गया कि गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत का मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू देने के पीछे पुलिस का हाथ है। मनोहर ने कहा कि इसका जवाब पंजाब पुलिस ही दे सकती है। इस पर कैप्टन ने कहा है कि खट्टर इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि हनीप्रीत के मामले में पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सहयोग नहीं दिया। पंजाब पुलिस को जैसे ही हनीप्रीत के बारे में सूचना मिली थी, उसी समय पंजाब पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन एेसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनीप्रीत मामले में पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। पंजाब पुलिस के माध्यम से सब कुछ हुआ है।

पंजाब पुलिस की गाड़ियां व लोग हनीप्रीत के आसपास थे, दाल में काला है, जिसकी पूरी तरह जांच की जा रही है। हनीप्रीत से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें अहम खुलासा होगा। मनोहर लाल ने कहा कि जब हनीप्रीत गायब थी, तब कहीं ना कहीं पंजाब पुलिस को हनीप्रीत का पता था। पंजाब पुलिस की भूमिका जांच के बाद स्पष्ट होगी। सीएम ने कहा कि हरियाणा पुलिस पंजाब के कई जिलों में जाकर जांच कर रही है, उसके बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हनीप्रीत को पंजाब पुलिस द्वारा संरक्षण देने संबंधी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि खट्टर इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद भड़की हिंसा को काबू कर पाने में फेल रहे हरियाणा  के मुख्यमंत्री अब उलटी-सीधी बयानबाजी करके हरियाणा पुलिस का बचाव कर रहे हैं।

कैप्टन ने बयान जारी कर कहा कि हरियाणा सरकार पंचकुला हिंसा को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई थी। उसके बाद लगातार खट्टर पंजाब पर बेबुनियादी आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं।

कैप्टन ने कहा कि हरियाणा पुलिस के कुछ उच्च अधिकारियों को यह अच्छी तरह से पता था कि हनीप्रीत कहां पर है। इसके बावजूद हनीप्रीत की गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस नहीं कर पाई, जबकि पंजाब पुलिस इस संदर्भ में हरियाणा पुलिस को लगातार इनपुट देती रही है, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन पर कभी गौर नहीं किया। कैप्टन ने दोहराया कि हनीप्रीत पंजाब में वांटेड नहीं थी, इसलिए पंजाब पुलिस का इस मामले में कोई लेनादेना नहीं है।

Comments (0)
Add Comment