हरियाणा के मंत्री ने डेरा समर्थकों के लिए मांगा मुआवजा

हरियाणा के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 25 अगस्त को हुई हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों के लिए मुआवजा मांगा हैं. 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहे गुरमीत रामरहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. डेरा समर्थकों की ओर से की गई इस हिंसा में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
हरियाणा के खेल मंत्री ने डेरा प्रमुख रामरहीम को 50 लाख रुपये का दान किया था. विज ने इसके पीछे की दलील देते हुए कहा था कि डेरा सच्चा सौदा का एमएसजी स्टेडियम खेलों को बढ़ावा दे रहा है. विज ने कहा था कि मैंने निजी फंड से 50 लाख रुपये डेरा को देने का फैसला किया. राज्य के खेल मंत्री ने इसकी घोषणा डेरा के एक कार्यक्रम में गुरमीत रामरहीम की मौजूदगी में की थी.

Comments (0)
Add Comment