(न्यूज़ लाइव नाऊ) फरीदाबाद: ‘युवा एकता मंच’ संस्था के चीफ ‘बॉबी कटारिया’ को जेल क्या भेजा गया, वो अब युवाओं के हीरो हो गए हैं। कुछ पुलिस वालों के घटिया कारनामों को उजागर करने और समाज सेवा की भावना रखने वाले ‘बॉबी कटारिया’ पर पुलिस ने क्या कहा? लोग इसकी परवाह किये बिना ‘बॉबी कटारिया’ के छूटने का इंतज़ार कर रहे हैं। जो लोग दूर हैं वो ‘सोशल मीडिया’ और ‘न्यूज़ पोर्टल्स’ पर नज़रे गढ़ाये बैठे हुए हैं कि ‘बॉबी कटारिया’ के छूट जाने की ख़बर आ जाए। ‘बॉबी कटारिया’ फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में हैं बीते कल उन्हें जेल भेजा गया था। सोशल मीडिया पर बॉबी की एक तस्वीर वाइरल हो रही है। इस तस्वीर में पुलिस के कई अधिकारियों के बीच बैठे बॉबी को मोबाइल के साथ दिखाया गया है। संभवतः ये गुरुग्राम पुलिस के रिमांड के बाद की तस्वीर है। ‘बॉबी कटारिया’ के समर्थकों का कहना है कि बॉबी के साथ चोरों जैसा व्यवहार किया गया है, जो कि ठीक नहीं है। बीते कल फरीदाबाद कोर्ट में बॉबी के काफी समर्थक दिखाई दिए थे। ‘बॉबी कटारिया’ को नापसंद करने वालों के लिए ये ख़बर दुखद है कि ‘बॉबी कटारिया’ का जेल जाना, ‘बॉबी’ के लिए और फायदेमंद सावित हो रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘बॉबी कटारिया’ के मामले में आगे क्या नया रंग आता है।