(न्यूज़ लाइव नाऊ) फरीदाबाद: फरीदाबाद कोर्ट के बाहर आज दोपहर से कभी खुशी कभी गम देखा जा रहा है। युवा एकता मंच के चीफ बॉबी कटारिया के समर्थक उनकी जमानत होते देखना चाहते हैं लेकिन बीच-बीच में अफवाह फ़ैल रही है कि बॉबी को सहारनपुर ले जाया जाएगा। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि बॉबी को फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट से जमानत नहीं मिली और उन्हें नीमका जेल भेज दिया गया है। बॉबी को पिछले रविवार को गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था और उसके अगले दिन से वो अब तक पुलिस रिमांड पर थे। हो सकता है बॉबी को कल जेल से कोर्ट में पेश किया जाए उन्हें जमानत मिल जाए। कोर्ट के बाहर बॉबी के समर्थक काफी निराश दिख रहे हैं। सुबह से ही वो कोर्ट के बाहर जमा थे। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें नीमका जेल भेजा जा रहा है। बॉबी पर फरीदाबाद में अरावली इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ने मामला दर्ज करवाया था।