(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हरियाणा में बहुमत से दूर भारतीय जनता पार्टी को निर्दलीय विधायकों का साथ मिला है। बीजेपी को हरियाणा में सिर्फ 40 सीटें मिली थीं और 6 सीटों की दरकार थी। लेकिन शुक्रवार दोपहर तक 9 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, यानी अब मनोहर लाल खट्टर के पास कुल 49 विधायकों का साथ हो गया है। जो कि बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा है। गुरुवार देर रात हरियाणा के पांच निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी और महासचिव अनिल जैन से मुलाकात कर हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने पर मुहर लगा दी। उसके बाद बाकी के विधायक भी बीजेपी के साथ आए और अपना समर्थन देने की चिट्ठी दी। मनोहर खट्टर दिवाली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। भाजपा के समर्थन में सबसे पहले गोपाल कांडा आए, बाद में निर्दलीयों ने भी साथ दिया। जो विधायक चुनाव से पहले टिकट ना मिलने के कारण बीजेपी से नाराज़ थे, उन्होंने पार्टी का समर्थन करने की बात कही है। इसके अलावा INLD के अभय चौटाला भी भाजपा के साथ आए हैं। जिन विधायकों ने जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात की हैं वो हैं:-
1) रणधीर गोलन- पुंडरी
2) बलराज कुंडू- महम
3) रणजीत सिंह- रानियां
4) राकेश दौलताबाद- बादशाहपुर
5) गोपाल कांडा – सिरसा
6) सोमवीर सांगवान- दादरी
7) धर्मपाल गोंदर- नीलोखेड़ी
8) अभय चौटाला – आईएनएलडी
9) नयनपाल रावत – पृथला