हाशिम को बाबरी केस जारी रखने के लि‍ए हिंदू देते थे पैसे

लखनऊ| अयोध्या में बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी की मौत के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हाशिम को बाबरी मस्जिद का केस लड़ने के लिए हिंदू संगठनों के पैसा देने की बात सामने आई है|

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने यह खुलासा किया है| उन्होंने कहा कि 2010 में जब राम जन्मभूमि पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आया तो मैंने हाशिम से राम मंदिर मुद्दे पर बात की थी| हाशिम कोर्ट के फैसले को मान भी गए थे| लेकिन अचानक वह सुप्रीम कोर्ट चले गए|

उन्होंने कहा कि इस बाबत मैंने उनसे दोबारा मुलाकात की थी| तब, हाशिम ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उनके पास इतना पैसा नहीं कि वह केस लड़ सकें| ये तो हिंदू संगठन ही हैं जो कोर्ट फीस देकर केस लड़ा रहे हैं| हमसे हमारी जमीन मांगने से पहले हिंदू संगठनों को समझाइए| यह केस हाशिम अंसारी नहीं बल्कि हिन्दू लोग ही हमारे नाम पर लड़ रहे हैं|

Comments (0)
Add Comment