(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): राजस्थान के अजमेर जिले की तीर्थ नगरी पुष्कर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात बेसुध विदेशी युवती अर्द्धनग्न होकर रोड पर भाग रही थी। यह नजारा देखकर ड्यूटी पर मौजूद सिपाही किशनाराम जाजड़ा ने बमुश्किल युवती को रोका और अपना जैकेट पहनाया। इसके बाद पुष्कर थाना पुलिस को फोन कर युवती को पुष्कर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।सिपाही किशनाराम जाजड़ा शुक्रवार देर रात पुष्कर हनुमान मंदिर के पास पॉइंट पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान अर्धनग्न युवती बेसुध होकर रोड पर भागते नजर आई। किशनाराम ने तुरंत समझाइश करके युवती को रोका और उसे अपना जैकेट पहनाया। इसे एक बार युवती ने फेंक दिया। इसके बाद में किशनाराम ने जैकेट पहनाकर पुष्कर थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर थाने की टीम वहां पहुंच गई। टीम के आने तक किशनाराम ने युवती को रोककर रखा जिससे कि युवती के साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो।इसके बाद में पुलिस दल ने युवती को पुष्कर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदित्य गौड़ ने बताया कि महिला बेसुध थी। महिला किसी नशे के कारण या मानसिक रोग के कारण बेहूदा हरकतें कर रही थी। इसे प्राथमिक उपचार देकर जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। पुष्कर थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि उक्त युवती नीदरलैंड की रहने वाली है, जो पिछले काफी समय से स्थानीय होटल में रह रही थी। युवती को क्या हुआ, इस संबंध में जांच की जा रही है।
हिन्दू तीर्थ पुष्कर को शर्मसार करने कोशिश , अर्द्धनग्न होकर रोड पर भागती दिखी विदेशी युवती। पकड़ लिया पुलिस ने ।
