हिमाचल: इतना भीषण हादसा कि पहले न गाड़ी मिली न लाशें, 6 मरे

शिमला। प्रदेश में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा। शिमला जिला के चौपाल सब डिविजन के नेरवा में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। हादसा इस कदर खौफनाक था कि रात के अंधेरे में कुछ घंटे तो पता ही नहीं चल सका कि हादसा हुआ कहां है?

बताया जा रहा है कि हादसा नेरवा के ईड़ा पंचायतघर के पास हुआ है। सोमवार रात करीब दो बजे एक कार ईड़ा पंचायतघर के पास गहरी खाई में लुढक़ गई। इस कार में छह लोग सवार थे और हादसे में सभी की मौत हो गई। ये सभी शादी समारोह से वापस घर को लौट रहे थे। जब उनका वाहन घटना का शिकार हुआ, तो कुछ देर तक रात के अंधेरे में पता ही नहीं चल सका कि हादसा हुआ है। काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को ढूंढ लिया गया। हादसे में मारे गए पांच लोग नेरवा की टिक्करी पंचायत के रहने वाले थे। इनमें से एक बजाह, दो चैंजन, एक जनोग और एक चैड़ गांव के रहने वाले थे। चालक चंबा का रहने वाला बताया जा रहा है, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद को पहुंचे और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और सभी शव निकाले। पूरी रात राहत व बचाव कार्य चलता रहा। हादसे में मारे गए पांच लोगों की पहचान हो गई है। इनमें बलवंत (42) गांव बजाह, बंसी लाल (36) व कंवर सिंह (35) गांव चैंजन, सूरत सिंह (46) गांव जनोग, मोहर सिंह (36) गांव चैड़ शामिल हैं। नेरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

Comments (0)
Add Comment