हिमाचल के रामपुर में बस हादसा , 28 लोगों की जान चली गई

हिमाचल के रामपुर में बस हादसा , 28 लोगों की जान चली गई

  

 

हिमाचल के रामपुर में हुए बस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा इतना भयंकर था कि खाई में लाशों के ढेर लग गए। बचाव में लगे लोग ये मंजर देख रो पड़े। लाशों के बीच कौन जिंदा है, ये पता करने में भी बचाव दल के दम फूल गए।हादसा सुबह नौ बजे के करीब हुआ। रिकांगपिओ से सोलन जा रही बस में ज्यादातर लोग तड़के सुबह ही सवार हो गए थे। लॉन्ग रूट की यह प्राइवेट बस अभी रामपुर के खनेरी के पास पहुंची ही थी कि एक कार को पास देते वक्त बेकाबू हो गई।

 

    

 

चालक ने बताया कि उसने बस नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की मगर यह पेड़ के साथ नदी किनारे जा गिरी। वह भी बस के साथ ही नदी किनारे तक गया मगर जान बच गई। बस में एक पुलिसकर्मी भी सवार था ‌ जो…पुलिस कर्मी हादसे में जिंदा बच गया। उसने पहले घायलों को सड़क पर लाने की भी कोशिश की। मगर इतनी लाशें देख वह बेबस हो गया। बाद में किसी तरह सड़क पर पहुंचकर स्‍थानीय पुलिस को सूचना दी।पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं स्‍थानीय लोग पहले ही राहत कार्य में जुट चुके थे। मगर खाई में उतरना आसान नहीं था। घास और झाड़ियों के बीच से लोगों ने अभी नीचे उतरना शुरू ही किया था कि लाशों के ढेर दिखने लगे।
  
हादसे में लोग घायल हो गए हैं जिन्हें रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जाया गया है। सात घ्‍ाायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।यह बस किन्‍नौर जिला के रिकांगपिओ से वाया रामपुर होते हुए सोलन की ओर आ रही थी।हादसे में 28 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को खाई और नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोग नौकरीपेशा थे जो काम पर निकले थे।हादसे के बाद चालक परिचालक और एक पुलिसकर्मी जिंदा बच गए। खाई से निकलकर ये सड़क पर पहुंचे और स्‍थानीय पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्‍थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया।उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पूरा अस्पताल चीख पुकार से गूंज गया. चौंकाने बाली घटना यह रही कि हादसे का शिकार एक 8 वर्ष की बच्ची खुद ही खाई से निकल कर आ गई.

 

 

Comments (0)
Add Comment