जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों का मुंहतोड़ जबाव देते हुए शहीद कुलदीप राय को अंतिम विदाई दी गई।
अवंतिपुरा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर हमले में शहीद हुए हिमाचल के हमीरपुर निवासी कुलदीप राय का पार्थिव शरीर कल उसके पैतृक गांव टिक्कर खातरिया लाया गया तो गांव में नए साल का जश्न मातम में बदल गया।
हमीरपुर जिला के टिक्कर खातरिया पंचायत के कुलदीप राय (56) रविवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के लोथपोरा स्थिति सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए थे। परिवार के लिए जहां नए साल पर बधाई मिलनी थी, वहीं शहादत की सूचना मिलने से पूरा परिवार सदमे है।
इस हमले में हिमाचल के लाल सहित पांच जवान शहीद हुए और 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में 2 आंतकी भी मारे गए। शहीद कुलदीप राय का पार्थिव शरीर दोपहर बाद जैसे ही गांव में पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया।
पैतृक गांव के श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कुलदीप का अंतिम संस्कार किया गया।