हिमाचल: ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हुए जवान का शव पैतृक गांव पहुंचाया गया!

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। किन्नौर जिले के नमज्ञा में ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हुए निरमंड के सात जैक राइफल के जवान विदेश ठाकुर का शव शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पहुंचाया गया। शहीद की पार्थिव देह देखकर परिजन बेसुध हो गए। परिवार में सबसे छोटे विदेश ठाकुर सबके लाडले थे। आज उनकी पार्थिव देह आंगन में देखकर हर सदस्य रो-रोकर बेहाल था, तो मां बेसुध हो गई। शहीद के पिता ईश्वर दास और माता पुष्पा देवी व पत्नी नीता देवी पार्थिव देह देखकर बेसुध हो गए। वीरवार को विदेश का शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और अन्यों ने उनके परिवारजनों से संपर्क किया। शहीद के बड़े भाई दिनेश ठाकुर भी एक माह पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं और एक भाई निजी कंपनी में काम करते हैं। शव किन्नौर से वजीरबावड़ी पहुंचा, जहां से एडीएम कुल्लू, एसडीएम आनी चेत सिंह, तहसीलदार निरमंड नीरजा शर्मा, डीएसपी आनी तेजेंद्र वर्मा काफिले के साथ रहे। एसएचओ ब्रो की गाड़ी बतौर पायलट चली। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी

Comments (0)
Add Comment