(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता) पिछले कई दिनों से शराब के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही पुरूवाला पुलिस ने सोमवार को बड़ी मात्रा में हरियाणा से उत्तराखंड ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी। दोनों मामलों में पुलिस ने दो वाहनों से शराब की 622 बोतलें बरामद की है।
कहते हैं पुलिस मुस्तैद हो तो अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते। पुरूवाला पुलिस ने इस कहावत को साबित कर दिखाया है। थाना प्रभारी विजय कुमार की अगुवाई में पुलिस ने कुछ ही दिनों में शराब माफिया की कमर तोड़ दी है। शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद कर ली गई है और क्षेत्र के मशहूर शराब सप्लायर प्रिंस के साथ-साथ नशे के लगभग दर्जनभर सप्लायरों को सलाखों के पीछे डाल दिया है। सोमवार को भी पुलिस ने उत्तराखंड पहुंचाई जा रही शराब की दो बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुरुवाला थाने के तहत सिंहपुरा पुलिस ने हिमाचल के उत्तराखंड से लगते खुदरी माजरी में नाके के दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी से 18 पेटी शराब बरामद की। पुलिस ने गाड़ी के चालक पटियाला निवासी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य मामले में पुलिस ने हरियाणा नंबर की हुंडई i20 कार से 34 पेटी शराब की बरामद की। लाखों रुपए कीमत की शराब की दोनों खेप खोदरी माजरी के नजदीक नाकों पर पकड़ी गई। शराब तस्करी के दूसरे मामले में भी पुलिस ने कार के ड्राइवर यमुनानगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि लगातार पकड़ी जा रही शराब की गाड़ियां हरियाणा से हिमाचल के रास्ते उत्तराखंड पहुंचाई जानी थी। दरअसल उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का दौर चला हुआ है। जिसकी वजह से वहां शराब की मांग बढ़ गई है। लेकिन हाल ही में खुले पुरूवाला थाने के प्रभारी विजय कुमार और उनकी टीम शराब माफिया पर लगातार नकेल कस रही है।