हिमाचल प्रदेश: पूरे परिवार को ज़िंदा जला देने की धमकी

पहले मारपीट, अब पूरे परिवार को जान से मारने और ज़िंदा जला देने की धमकी

(न्यूज़ लाइव नाऊ) कुल्लू: बंजार के धाराखरी गांव में एक शिक्षक हुक्म सिंह ठाकुर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षक कोटला-1 की प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक हैं। आरोप है कि 30 दिसंबर 2017 की शाम लगभग 8 से 9 बजे के बीच, शिक्षक हुक्म सिंह एक परिचित के रिटायरमेंट कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। जब वो धाराखरी बसस्टैंड के निकट पहुँचने ही वाले थे, तो 3 लोगों ने जो पहले ही वहां घात लगा कर बैठे थे, ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में उनको चोटें भी आई हैं। इन 3 लोगों ने पहले भी शिक्षक के साथ मार-पीट की और उनको जान से मारने की धमकी दी है। इन तीनों आरोपियों के नाम हैं, पृथी सिंह पुत्र रूप सिंह, रामकृष्ण पुत्र भीमिराम, टिक्कमराम पुत्र डोला सिंह, ये सभी धाराखरी गांव के ही निवासी हैं। दरअसल उक्त शिक्षक से उनहोंने पहले भी मारपीट की है। शिक्षक के चार बेटियां और पत्नी हैं, जिनमें से दो बेटियों का विवाह हो चुका है। घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती हैं। सूत्रों के अनुसार आजकल धाराखरी गांव में दबगों और गुंडों का राज हो गया है। जो आये दिन लोगों से लड़ाई झगड़ा करते हैं और डराते-धमकाते हैं। बताते चलें कि 1 अप्रैल 2016 को भी उक्त शिक्षक के घर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी थी। जिसमें शिक्षक का परिवार बाल-बाल जिन्दा जलने से बचा है। आरोप है कि इन अपराधी तत्वों ने गांव में अपना झुण्ड बना रखा है, जो लोगों को आते-जाते भी परेशान करते हैं। लड़कियों को अश्लील फब्तियां कसते हैं। हैरानी की बात है कि इन लोगों में पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। उक्त शिक्षक की बेटियों का आरोप है कि अक्सर ये लोग हमारे घर के पीछे आ कर, रात के समय पिता जी और हमको अश्लील गालियां देते हैं और बाहर आ कर लड़ाई करने को कहते हैं। क्योंकि हमारा मकान गांव से थोड़ी दूर अकेले में है, इस बात का ये लोग बहुत बड़ा फायदा उठाते हैं। इन लोगों ने कई बार पिता जी को मारा है और हम इस लायक नहीं हैं कि इनसे लड़ सकें। ये लोग अब हमको घर में ही ज़िंदा जलाने की धमकियाँ दे रहे हैं। मारपीट करना तो इनके लिए आमबात है। ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठता है कि जब पहले भी पीड़ितों के घर को आग के हवाले किया जा चुका है, ऐसे में लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

Comments (0)
Add Comment