हिमाचल प्रदेश : सेना ने 45 लोगों को किया रेस्क्यू

राक्षी ढांक में 22 लोग फंसे बताए जा रहे हैं, छतड़ू में करीब 135 लोग फंसे हुए हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू,लाहौल स्पीति और चंबा जिले में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का सेना का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। वीरवार को अब तक कुल्लू में 18 विदेशी पर्यटकों समेत 45 लोगों को रेस्कयू किया गया है।इनमें नौ विदेशी पर्यटक जर्मनी के हैं इन्हें सरचू कैंप से कुल्लू लाया गया है। राक्षी ढांक में 22 लोग फंसे बताए जा रहे हैं। छतड़ू में करीब 135 लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब सेना के चीता हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।रक्षा मंत्रालय ने बड़ी राहत देते हुए रोहतांग टनल से सभी निजी वाहनों को गुजरने की अनुमति दे दी है। दो दिन तक सभी वाहन रोहतांग टनल से होकर गुजर सकेंगे। चंबा के होली में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।ये बच्चे अध्यापकों के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे लेकिल भारी बारिश के चलते यहां फंस गए। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक लाहौल स्पीति जिले में चंद्रताल झील पर 10 महिलाएं और तीन बच्चे फंसे हुए हैं।इन्हें सेना के एमआई 17वी5 हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। फंसे हुए लोगों को फूड पैकेट से खाना दिया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment