हिमाचल : बाढ़ के कारण 500 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति में ट्रेकिंग कर रहे आईआईटी रुड़की के छात्रों समेत सभी 50 ट्रेकर्स सुरक्षित निकाल लिया गया है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के पांच सहायक प्रोफेसर व एक बीटेक प्रशिक्षु लाहुल-स्पीति में लापता हाे गए हैं। इन लोगों से तीन दिन से संपर्क नहीं हो पाया है। बारिश और बर्फबारी में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार को प्रशिक्षु व पांचों सहायक प्रोफेसरों के संस्थान में न पहुंचने पर जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो उनके लाहुल-स्पीति में लापता होने की बात सामने आई।वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति में ट्रेकिंग कर रहे आईआईटी रुड़की के छात्रों समेत सभी 50 ट्रेकर्स सुरक्षित निकाल लिया गया है।इसके बाद आइआइटी प्रबंधन ने मंडी, कुल्लू व लाहुल-स्पीति प्रशासन से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई है। प्रशासन इन लोगों की तलाश में वायुसेना की मदद लेने पर विचार कर रहा है। आइआइटी मंडी में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. मौसमी मुखर्जी अपने स्टाफ के अन्य सदस्यों डाॅ. गौरव भुटानी, डॉ. कैसर जहान, डॉ. प्रदीप कुमार व डॉ. महेश कुमार के साथ 20 सितंबर शाम को मनाली के लिए रवाना हुए थे।20 सितंबर की रात को यह लोग मनाली के किसी होटल में ठहरे थे। 21 सितंबर की सुबह साढ़े छह बजे इन लोगों की अपने किसी परिचित से मोबाइल फोन पर अंतिम बार बात हुई थी। उन्होंने अपने परिचित काे बताया था कि वह लोग यहां होटल में ठहरे हुए हैं। रोहतांग जाने के लिए तैयार हैं। सभी लोग मारुति जिप्सी में गए थे। इन लोगों का लाहुल-स्पीति स्थित चंद्रताल झील देखने जाने का कार्यक्रम था। ऐसा बताया जा रहा है। पांचों अपने व्यक्तिगत टूर पर गए थे। तय कार्यक्रम के तहत इन्हें रविवार शाम को मंडी लौटना था।21 सितंबर देर शाम लाहुल-स्पीति में अचानक मौसम खराब होने से बर्फबारी शुरू हाे गई थी। तीन दिन में तीन से चार फुट तक हिमपात हो चुका है। पांचों सहायक प्रोफेसर के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हैं। सोमवार को आइआइटी प्रबंधन, उनके परिचित व प्रशासन दिन भर संपर्क साधने की कोशिश करता रहा। लेकिन किसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया।लाहुल-स्पीति प्रशासन से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। आइआइटी का एक बीटेक प्रशिक्षु अलग से रोहतांग गया हुआ था। उससे भी कोई संपर्क नहीं हो पाया रहा है। अचानक हुए बर्फबारी से लेह से मनाली के बीच 500 से अधिक स्थानीय लोग व पर्यटक सरचू व पांग व भरतपुर के बीच फंसे होने की सूचना है। हालांकि इनको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है।

Comments (0)
Add Comment