हिमाचल : 3 साल में हुए 30 स्कूल बस हादसे, 35 बच्चों की गई जान !

प्रदेश में बीते तीन साल के दौरान हुए 30 स्कूल बस हादसों में 35 बच्चों की जान गई जबकि 125 बच्चे घायल हुए हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रदेश में बीते तीन साल के दौरान 172 बस हादसे हुए हैं। इन हादसों में 138 लोगों की मौत हुई। 70 लोगों की जान मौके पर गई। 28 की मौत अस्पताल जाते समय और 40 की मौत अस्पताल में दाखिल होने के बाद हुई।विधायक राकेश सिंघा के सवाल पर परिवहन मंत्री ने लिखित में यह जवाब दिया। प्रदेश में बीते तीन साल के दौरान हुए 30 स्कूल बस हादसों में 35 बच्चों की जान गई जबकि 125 बच्चे घायल हुए हैं।विधायक बलवीर सिंह के सवाल का लिखित जवाब देते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि स्कूल बस हादसों को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। निजी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसकी अनदेखी करने वाले स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। आशा कुमारीबजट चर्चा में भाग लेते हुए विधायक आशा कुमारी ने सत्तापक्ष पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने भरमौर और चुराह की दो पंचायतों में राशन खत्म होने और भूखों मरने की नौबत आने की बात की। सीएम जयराम ठाकुर स्थिति साफ करते हुए कहा कि चंबा जिले में राशन की कमी नहीं है। भूखों मरने जैसी बात नहीं है।पांगी के एक गांव में ग्लेशियर गिर जाने से तीन मकानाें को नुकसान हुआ है लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। यहां रहने वाले लोग पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। उन्होंने कहा कि जिलाधीश ने एक टीम को वहां भेजा था। इसकी रिपोर्ट में साफ है कि वहां पर राशन की कोई कमी नहीं है।

Comments (0)
Add Comment