(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हॉलीवुड क्वीन पैरिस हिल्टन मुंबई आई हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस यहां अपने नए वेंचर का प्रमोशन करने के लिए पहुंची हैं। बता दें ये हिल्टन का चौथा भारत दौरा है ।बुधवार को एयरपोर्ट पर हाथों में पोर्टेबल फैन लेकर पैरिस हिल्टन क्यूटनेस बिखेरती नजर आईं । इस दौरान उन्हें देखने के लिए उनके क्रेजी फैंस की भीड़ दिखी । पैरिस को देखने के लिए जमा हुई भीड़ का नजारा भी जबरदस्त था । लेकिन, इस दौरान एक्ट्रेस बेहद कूल अंदाज में नजर आईं। फैंस के बीच वो सेल्फी लेती नजर आईं । वायरल हो रही तस्वीरों में पैरिस हिल्टन ने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ व्हाइट शूज कैरी किए हैं । साथ ही दो चोटी बनाकर उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है । रिपोर्ट्स की मानें तो ये चौथी बार है जब पैरिस भारत आई हैं । बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस यहां अपने नए वेंचर के प्रमोशन के लिए आई हैं ।