(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) गुड़गांव: गुरुग्राम के सेक्टर-15 स्थित एक निजी होटल में रविवार रात आयोजित समारोह में चार साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। बच्ची खेलते-खेलते पुरुषों के टॉइलट में चली गई थी। आरोप है कि वहां मौजूद डीजे ने बच्ची को अकेले पाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। बाहर आकर मासूम ने पिता को बैड टच के बारे में बताया तो सचाई सामने आई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को अरेस्ट कर लिया। पुलिस के अनुसार क्रॉस रोड होटल में रविवार रात एक व्यवसायी के बेटे का लगन समारोह था। पार्टी में पलवल निवासी रोहित बतौर डीजे आया था। देर रात करीब साढ़े 12 बजे रोहित टॉइलट गया था। इसी दौरान पार्टी में आई चार साल की बच्ची भी गलती से जेंट्स टॉइलट चली गई। आरोप है कि बच्ची को अकेला पाकर रोहित ने उसका यौन उत्पीड़न किया। बच्ची ने शोर मचा दिया। इसी दौरान टॉइलट में अन्य व्यक्ति आ गया। इसके बाद लोगों ने आरोपित को पकड़कर सूचना पुलिस को दी। सिविल लाइंस थाना एसएचओ नरेंद्र ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपित को अरेस्ट कर मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है। डीजे ऑपरेटर के गंदी हरकत करने के बाद बच्ची बाथरूम से बाहर आकर सीधे पिता के पास गई। उसने पिता को बैड टच के बारे में बताया। इस पर पिता बच्ची को साथ लेकर टॉइलट गया तो आरोपित वहीं था। बच्ची ने उसे पहचान लिया। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी केस में आरोपित के खिलाफ सबूत बनाया है। टॉइलट के बाहर गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दिया है कि बच्ची टॉइलट के अंदर से बाहर घबराई हुई सी बाहर आई। यहां बच्ची को अपना चचेरा बड़ा भाई मिला जो करीब 15 साल का है। बच्ची ने उसे कुछ नहीं बताया। बच्ची के जाने के बाद यह किशोर टॉइलट गया तो उसे अंदर डीजे ऑपरेटर युवक दिखा। तब तक अन्य लोग यहां बच्ची के साथ आ गए और ऑपरेटर को पकड़ा गया।