(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): U.P. के सुल्तानपुर जिले में हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरु कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के मरुई कृष्णदासपुर गांव का है, जहां सोमवार की रात को पुरानी दुश्मनी के चलते दो किसानों के हमलावरों ने गोली मार दी। घायल किसानों को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया।
इस हत्याकांड को लेकर सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय धर्मराज मौर्य और 45 वर्षीय विजय कुमार राजभर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये घटना सोमवार रात की है जब किसान अपनी कृषि भूमि पर काम कर रहे थे। इसी दौरान हमलावरों किसानों को गोली मार दी।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि गोली लगने के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।
यूपी के बरेली जिले में एक युवक की उसके खेत में हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर, पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने गांव के तीन लोगों पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के बरा सरसा गांव का रहने वाला अरविंद उम्र 28 साल ट्यूबवेल चलाता था। वह रात को घर से एक किलोमीटर दूर अपने खेत में बनी झोपड़ी में सोता था। सोमवार (3 जुलाई) रात वह अपने खेत पर सोने गया और मंगलवार (4 जुलाई) सुबह उसके बड़े भाई हरिओम ने उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और ग्राम प्रधान को दी। पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि क गांव के तीन लोगों से ट्यूबवेल से पानी देने को लेकर उनका विवाद हो गया था, इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई।