RK पुरम में सगी बहनों के मर्डर में 2 और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने चार आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने रविवार को आरके पुरम इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के चार आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अदालत ने एक आरोपी को शिनाख्त परेड (टीआईपी) के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया। ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने आरोपी अर्जुन, देवदास, गणेश और अरुण को 26 जून तक 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। किशन को टीआईपी के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाउ): आरके पुरम थाना इलाके की आंबेडकर बस्ती में 18 जून को तड़के सगी बहनों पिंकी (37) और ज्योति (32) की हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मामले में कम से कम तीन और आरोपी अभी पकड़े जाने हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने रविवार को आरके पुरम इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के चार आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अदालत ने एक आरोपी को शिनाख्त परेड (टीआईपी) के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया। ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने आरोपी अर्जुन, देवदास, गणेश और अरुण को 26 जून तक 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। किशन को टीआईपी के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में किशन उर्फ चौधरी (27) और गणेश स्वामी (39) हैं। दोनों आरके पुरम सेक्टर-12 के रहने वाले हैं। इससे पहले इस मामले में अर्जुन, माइकल और देव नाम के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मृतक बहनों के भाई ललित से देव का 10 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा था। ललित को देव से 10 हजार रुपये लेने थे, जिसे देव ने ललित को देने से मना कर दिया था। इसी बात पर पहले दोनों के बीच 17-18 जून की आधी रात को कहासुनी हुई थी। जिसके बाद देव ने फोन करके केडी कॉलोनी से अर्जुन समेत अपने तमाम साथियों को बुला लिया था।

आरोपियों ने आंबेडकर बस्ती में आकर पहले 17-18 जून की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे पथराव किया। इसके बाद करीब 3:30 बजे आरोपी हथियारों से लैस होकर फिर से बस्ती में आ गए। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका इरादा ललित की बहनों को गोली मारने का नहीं था। वे ललित को पकड़ना चाहते थे, लेकिन ललित को बचाने के लिए उसकी बहनें और अन्य लोग वहां आ गए। उन्होंने उन्हें पकड़ लिया। खुद को फंसा देखकर उन्होंने गोलियां चला दीं, जो पिंकी और ज्योति को लगीं।

#arvindkejriwal#Delhi#murdercrimedeathpolice