(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एपल कंपनी अपना 5G सपोर्ट वाला iPhone 2020 में लॉन्च कर सकती है और इसमें इंटेल मोडेम 8161 का इस्तेमाल हो सकता है। फास्ट कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर 5G सपोर्ट वाले iPhone में इंटेल मोडेम का इस्तेमाल होता है तो मोडेम मुहैया कराने वाली इंटेल एकमात्र कंपनी होगी।फास्ट कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, 5G फोन के टेस्टिंग के लिए इंटेल 8161 के पुराने वर्जन 8060 पर काम कर रहा है। ज्यादा स्पीड और एफिशिएंसी के लिए ट्रांजिस्टर डेंसिटी को बढ़ाने के लिए इंटेल अपनी 10-नैनोमीटर प्रोसेसर का इस्तेमाल कर 8161 को बना सकता है।दरअसल, इंटेल ने 8060 मोडेम बनाई थी, जिसकी वजह से एपल और इंटेल के बीच विवाद पैदा हो गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि 8060 की वजह से फोन का टेंपरेचर बढ़ जाता था और बैटरी लाइफ भी कम हो जाती थी। फास्ट कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 तक पहला 5G फोन आ सकता है। ज्यादातर एंड्रॉयड फोन मेकर्स जैसे- शाओमी, ओप्पो, हुआवे 5G मोडेम चिप के लिए क्वालकॉम की मदद ले रही हैं। लेकिन इंटेल के साथ विवाद के बाद भी एपल क्वालकॉम की मदद नहीं लेगा।