23 वर्षीय युवती की चोरी के शक में पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने आठ लोगो को हिरासत में लिया

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में चोरी के शक में एक 23 साल की युवती को बेरहमी से पीट-पीट कर मार दिया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही। आरोपी लड़की को तब तक लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पिटाई से जब लड़की चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने तेज आवाज में गाने बजा दिए, ताकि पड़ोसियों को शक न हो।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): आभूषण चोरी के संदेह में एक लड़की की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जुर्म की ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने सुन पुलिस भी हैरान है। आरोप है कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में चोरी के शक में एक 23 साल की युवती को बेरहमी से पीट-पीट कर मार दिया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही। आरोपी लड़की को तब तक लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पिटाई से जब लड़की चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने तेज आवाज में गाने बजा दिए, ताकि पड़ोसियों को शक न हो।

मगर डीजे की आवाज के बाद भी घर में हो रही मारपीट की आवाज आस-पड़ोस वालों को लग ही गई। उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ तो आस-पड़ोस वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से युवती का शव बरामद कर लिया है। बता दें कि युवती बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए यहां आई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार एरिया में रहने वाले रमेश के यहां उसके छोटे बेटे की बर्थ-डे पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में रमेश की पत्नी हिना के परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान ही करीब 4 लाख का सोना और नकदी घर से गायब हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी और खुद ही जांच पड़ताल करने लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश ने पहले अपनी पत्नी हिना पर शक किया। उसके साथ पूछताछ की और मारपीट की। इसके बाद रमेश ने शक के आधार पर हिना के भाई की पत्नी यानी अपनी सलेज की बहन सबीना पर शक करना शुरू कर दिया। उसने सबीना को पूछताछ के लिए बुलाया। 23 साल की सबीना बीती देर रात सहारनपुर से एक ड्राइवर और अपनी बुआ की लड़की के साथ यहां क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के सिदार्थ विहार इलाके में पहुंची। आरोप है कि यहां रमेश ने अपने घर ले जाकर सबीना और उसके साथ आए ड्राइवर और उसकी कजिन के साथ पूछताछ और मारपीट करना शुरू कर दी।

पिटाई की आवाज घर से बाहर न जाए इसके लिए घर में डीजी की आवाज तेज कर दी। आरोप है कि डीजे की आवाज तेज कर बेहरमी से युवती को पीटा गया और उससे पूछताछ की गई। मारपीट के दौरान युवकी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि युवती के साथ आए ड्राइवर और उसकी कजिन को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डंडों और पाइपों को भी मौके से बरामद कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने हत्यारोपी रमेश, उसकी पत्नी हिना सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

#UttarPradesh#yogiadityanathcrime