(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस साल 2.5 करोड़ रुपए ऐसे 27 एयरपोर्ट के रख-रखाव पर खर्च किया है, जिनसे कोई भी फ्लाइट न उड़ान भरती या न उतरती है।नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि एयरस्ट्रिप और एयरपोर्ट को शुरू करना मांग पर आधारति होता है। यह एयरलाइन ऑपरेटरों और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न रियायतों पर भी निर्भर करता है।उन्होंने बताया कि ऐसे 27 एयरपोर्ट हैं, जहां से कोई भी फ्लाइट ऑपरेशन नहीं हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इनके रख-रखाव पर इस वित्तीय साल में 2.61 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।सिन्हा ने बताया कि मंत्रालय ने अक्टूबर- 2016 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम और उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) शुरू की है। इनका मकसद छोटे शहरों को भी एयर कनेक्टिविटी से जोड़ना है।