3 मई को APECET का एग्जाम होगा ,रजिस्ट्रेशन शुरू।

3 मई को  APECET का  एग्जाम होगा ,रजिस्ट्रेशन शुरू।

(न्यूज़ लाइव नाउ):आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APECET 2018) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ये एग्जाम 3 मई 2018 को होगा। जो छात्र एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वो सीधे sche.ap.gov.in/ecet पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल है।

क्या है एग्जाम की टाइमिंग
– APECET-2018 का ये एग्जाम 3 मई को होगा। इसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा।
– ये परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन आंसरशीट की स्क्रिप्ट छह महीने तक सुरक्षित यानी प्रिजर्व रखी जाएंगी।
– 85 फीसदी सीटें लोकल्स के लिए रिजर्व रहेंगी। जबकि 15 फीसदी अन-रिजर्व रहेंगी।
– रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

ये हैं जरूरी तारीखें
– आवेदन की आखिरी तारीख- 14 अप्रैल 2018
– 100 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख- 21 अप्रैल 2018
– ऑन लाइन डाटा में करेक्शन की तारीफ- 15 से 23 अप्रैल 2018
– हाल टिकट डाउनलोड करने की तारीख- 25 अप्रैल से 2018
– प्राथमिक आंसर की या शीट- 5 मई 2018
– रिजल्ट- 10 मई 2018

Comments (0)
Add Comment