32 हजार फीट की ऊंचाई पर टूटी कॉकपिट की खिड़की

चीन में शिचुआन एयरलाइंस के विमान 3यू8633 ने चोंगक्यूंग से ल्हासा के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के घंटे भर के अंदर कॉकपिट की खिड़की टूट गई। जिससे को-पायलट आधा विमान से बाहर लटकने की स्थिति में आ गया। इस घटना के समय विमान 32 हजार फीट की ऊंचाई पर था। लेकिन पायलट लियू शुआनजियान ने विमान और सभी यात्रियों को सुरक्षित जमीन पर उतारा। मेलेनिया ट्रंप का ऑपरेशन सफल, डोनाल्ड ट्रंप ने मिलकर पूछा हाल-चाल खिड़की टूटने से विमान के अंदर का तापमान -40 डिग्री पहुंच गया था और हवा से विमान के अंदर खाने-पीने का सामान इधर-उधर बिखर गया। इससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लेकिन पायलट ने अनाउंसमेंट की, 'घबराइए नहीं। हम स्थिति संभाल लेंगे।' और इसके 20 मिनट के अंदर विमान की सफल लैंडिंग करवाई। पायलट लियू ने बताया कि, इसके बाद मैंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और उनके निर्देशों का पालन किया। जिसके बाद हम सभी सुरक्षित जमीन पर उतर पाए। मैं इस रूट पर 100 से ज्यादा बार उड़ान भर चुका हूं। जिसका मुझे फायदा मिला।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): चीन में शिचुआन एयरलाइंस के विमान 3यू8633 ने चोंगक्यूंग से ल्हासा के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के घंटे भर के अंदर कॉकपिट की खिड़की टूट गई। जिससे को-पायलट आधा विमान से बाहर लटकने की स्थिति में आ गया। इस घटना के समय विमान 32 हजार फीट की ऊंचाई पर था। लेकिन पायलट लियू शुआनजियान ने विमान और सभी यात्रियों को सुरक्षित जमीन पर उतारा।खिड़की टूटने से विमान के अंदर का तापमान -40 डिग्री पहुंच गया था और हवा से विमान के अंदर खाने-पीने का सामान इधर-उधर बिखर गया। इससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लेकिन पायलट ने अनाउंसमेंट की, ‘घबराइए नहीं। हम स्थिति संभाल लेंगे।’ और इसके 20 मिनट के अंदर विमान की सफल लैंडिंग करवाई।पायलट लियू ने बताया कि, इसके बाद मैंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और उनके निर्देशों का पालन किया। जिसके बाद हम सभी सुरक्षित जमीन पर उतर पाए। मैं इस रूट पर 100 से ज्यादा बार उड़ान भर चुका हूं। जिसका मुझे फायदा मिला।

Comments (0)
Add Comment