52-हफ्ते हाई पर पहुंच गया अडानी ग्रुप का यह शेयर, निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

अडानी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में रैली जारी है। कारोबारी दिन बाजार में यह शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में रैली जारी है। कारोबारी दिन बाजार में यह शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। बीएसई पर इस शेयर में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद स्टॉक ने बाजार में 3506 रुपये के लेवल पर नया हाई बनाया है। वहीं, इस महीने बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है।

आपको बता दें इंडेक्स रिजिग के हिस्से के रूप में अडानी एंटरप्राइजेज श्री सीमेंट की  जगह लेगा। यह बदलाव 30 सितंबर, 2022 से प्रभावी होंगे। घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एडलवाइस के मुताबिक, इस महीने के अंत तक अदानी एंटरप्राइजेज को निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल करने से करीब 28.5 करोड़ डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। इस स्टॉक ने 2022 (YTD) में 103% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले छह महीने में इसमें 111% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस साल YTD में यह शेयर 127.08% बढ़ा है।

चालू वित्त वर्ष के जून में समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 73 फीसदी बढ़कर ₹469 करोड़ हो गया जबकि 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए इसका रेवेन्यू 223 फीसदी सालाना (YoY) बढ़कर ₹41,066 करोड़ हो गया। पिछले 6 महीनों का चार्ट देखेंगे तो शेयर में 108.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में शेयर 1,795.55 रुपये ऊपर चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 123.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।

 

Comments (0)
Add Comment