6 से 12 लाख रुपये कमाए गेमिंग द्वारा, क्या ई-स्पोर्ट्स में करियर संभव?

न्यूज़लाइवनाउ – भारत में ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. 2022 की तुलना में इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. हाल ही में गेमर्स के ऊपर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय गेमर्स ने 2023 में सालाना 6 से 12 लाख रुपये कमाए हैं.

ऑनलाइन गेमिंग में मैट्रो शहरों के अलावा गैर मेट्रो और शहरी युवा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस रिपोर्ट में सबसे दिलचस्प बात ये है कि कुल गेमर्स में 58 प्रतिशत महिलाएं हैं. साथ ही HP की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से विकास कर रही है और आने वाले सालों में युवा गेमर्स के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं.

वहीं एचपी के सीनियर डायरेक्ट विक्रम बेदी ने बताया कि ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री तेजी से देश में एक्सपेंड कर रही है और आने वाले दिनों में करियर के लिहाज से इसमें बेहतर विकल्प मिलेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय युवाओं में ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपने को साबित करने की ताकत है और वो आने वाले दिनों में इस इंडस्ट्री को तेजी से ग्रोथ देने में मदद करेंगे.

15 शहरों में 3000 गेमर्स पर सर्वे किया

HP ने अपनी रिपोर्ट के लिए देशभर के 15 शहरों में 3000 गेमर्स पर सर्वे किया, जिसमें उन्होंने उनकी आमदनी के सोर्स के बारे में जानकारी की. HP की रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन गेमर्स की ई-स्पोर्ट्स में आमदनी का सोर्स स्पॉसरशिप और ई-स्पोर्ट्स टूनॉर्मेंट हैं.

ये भी पढ़े: सरकार को 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद, भारत की Bharti Airtel की सब्सिडियरी Bharti Hexacom का IPO जल्द आ सकता है

ऑनलाइन गेमिंग में मैट्रो शहरों के अलावा गैर मेट्रो और शहरी युवा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस रिपोर्ट में सबसे दिलचस्प बात ये है कि कुल गेमर्स में 58 प्रतिशत महिलाएं हैं. वहीं गेमिंग के प्रति माता-पिता के रूझान में भी बदलाव देखने का मिला है. अब माता-पिता भी गेमिंग सेक्टर को करियर के लिहाज से देखना शुरू कर दिए हैं. वहीं अभी भी गेमिंग पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूकता की कमी बनी हुई है. जिसके चलते गेमर्स यूट्यूब के जरिए गेमिंग कौशल को बढ़ावा दे रहे हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

E-sportsPlaying GamesTech news