732 अंक चढा सेंसेक्स, तेल की कीमत में गिरावट से शेयर बाज़ार में आई तेज़ी

सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की मजबूती के साथ 34,291.92 पर जबकि निफ्टी 96.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,331.55 पर खुला

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की तरफ से तेल की मांग और आपूर्ति में आ रही कमी को दूर करने का आश्वासन देने के बाद क्रूड की कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद भारतीय बाजार में जबरदस्त उछाल आया। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 600 से अधिक अंक तक उछल गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 150 अंकों की उछाल आई। सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की मजबूती के साथ 34,291.92 पर जबकि निफ्टी 96.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,331.55 पर खुला। आखिर में सेंसेक्स 732.43 अंक चढ़कर 34,733.58 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10,450 के ऊपर बंद हुआ। ऑटो और एनर्जी शेयरों में तेजी ऑटो और एनर्जी स्टॉक्स में हुई जबरदस्त खरीदारी से बाजार को बल मिला। बीएसई का ऑटो इंडेक्स 800 से अधिक अंक उछलकर 20,437 पर बंद हुआ। ऑटो शेयरों में आयशर मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो के काउंटर पर जबरदस्त तेजी रही। बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं बीएसई का एनर्जी इंडेक्स करीब 150 अंक उछलकर 4208 पर बंद हुआ। आईआईपी और महंगाई आंकड़ें पर होगी नजर बाजार की नजर अगस्त के आईआईपी डेटा और सितंबर के महंगाई आंकड़ों पर होगी। इन आंकड़ों को शुक्रवार को जारी किया जाना है। गौरतलब है कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर कम होकर 3.69 फीसद के स्तर पर आ चुकी है। ब्लूमबर्ग पोल के मुताबिक सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर के 4 फीसद रहने की उम्मीद है। वहीं आईआईपी के 3.9 फीसद रहने का अनुमान है।

Comments (0)
Add Comment