8 LeT आतंकवादियों को गिरफतार किया गया J&K में 

(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) इंडियन आर्मी ने आतंकवादियों के मापांक जो की बारामुला उरी में स्तिथ है उसका पर्दाफाश किया J&K की पुलिस ज्वाइंट फोर्सेज की मदद से।

LeT यानी लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकवादी को गिरफ्त में लिया गया। आतंकवादियों से हथियार और गोला बारूद को बरामद किया गया। 

UA(P) और इंडियन आर्म्स एक्ट के तहत 1 केस दर्ज किया गया आतंकवादियों के खिलाफ J&K में 

J&K के पुलिस प्रशासन के SSP का कहना है की, “J&K पुलिस और बारामुला पुलिस और आर्मी यूनिट इनकी एक ज्वाइंट टीम पिछले एक हफ्ते से उरी इलाके में दो टेरर मॉड्यूल्स का खुलासा किया गया है।

AMODH ASHOK NAGPURE (IPS) – J&K (SSP)

इन टेरर मॉड्यूल्स में अबतक तकरीबन आठ टेरर एसोसिएट्स को गिरफ्त किया गया है जिनसे आठ ग्रेनेड्स, तीन पिस्टल्स और कई अन्य हथियार बरामद किए गए। 

ये टेरर मॉड्यूल्स पाकिस्तान बेस्ड हैंडलर्स के दिशा पे वादी में नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग में शामिल थे। इनसे पता चला है की इनका यही मकसद था की इन हथियारों को कश्मीर में एक्टिव अंतकवादियो के पास पोहुंचाया जाए।

ताकि किसी बड़े कांड को अंजाम दिया जा सके। लेकिन इंडिया आर्मी और पुलिस प्रशासन के ज्वाइंट एफर्ट्स की वजह से इन आतंकवादियों की ये साजिश नाकांब हुई।” 

साथ ही पुलिस को उम्मीद है की आगे चल कर इन आतंकियों के साथ जो भी जुड़े हुए है उनका पता लगाए और इनके सारे लिंक के देखा जा सके। 

Amod Ashok Nagpure(IPS)J&Kterrorism