मलबे में ममता की मिसाल, आख़िरी सांस तक बच्चों को थामे रही मां

(न्यूज़लाइवनाउ-Uttarakhand) उत्तराखंड के नंदानगर ब्लॉक के एक गांव में शुक्रवार को ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर किसी का दिल दहला दिया।

आपदा राहत दल जब मलबा हटाकर शव बाहर निकाल रहे थे, तो वहां एक मां — कांता देवी — अपने जुड़वां बच्चों के साथ गले से लिपटी मिलीं।

तीनों की सांसें थम चुकी थीं, लेकिन मां की बाहों का कसाव अब भी वैसा ही था, जैसे वह अपने नन्हों को हर खतरे से बचाने के लिए ढाल बन गई हो। बचावकर्मियों ने बताया कि कांता देवी ने अपने बच्चों को सीने से चिपका रखा था, मानो मौत से भी उन्हें बचा लेना चाहती हों।

इस मंजर को देखकर गांव का माहौल गमगीन हो गया। लोगों की आंखों में आंसू थे और जुबान पर बस यही सवाल — “ममता की ताकत इतनी गहरी होती है कि ज़िंदगी हार गई, लेकिन मां का प्यार आख़िरी पल तक अडिग रहा।”

ChamolilandslideUttarakhand