Aadhaar Card यूजर्स तुरंत अपडेट करले अपना आधार कार्ड, ये सेटिंग्स अपडेट करले क्यूंकि फ्रॉड हो सकता है आपके साथ

न्यूज़लाइवनाउ – देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराधी आधार और अन्य डाक्यूमेंट से जानकारी का मिसयूज करके बड़े-बड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि आप अपने आधार को फ्रॉड होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स को अपडेट करना होगा.

ऐसे में आप भी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं

अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आपको ये ​सेटिंग तुरंत अपडेट कर लेनी चाहिए, क्योंकि आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है. आधार एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो अब ज्यादातर जगहों पर यूज हो रहा है. सरकारी काम से लेकर प्राइवेट कामों के लिए आधार का यूज किया जा रहा है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कई कामों को पूरा भी नहीं कर पाएंगे. आधार एक 12 अंकों का नंबर होता है, जिसे डिजिटली या फिजिकली यूज किया जा सकता है. ऐसे में आप भी फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.

कैसे बचाएं अपने आधार को मिसयूज होने से?

अगर आप फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको आधार में बॉयोमेट्रिक जानकारी को लॉक कर लेना चाहिए. बॉयोमेट्रिक जानकारी लॉक होने के बाद कोई भी आपके आधार से जुड़ी जानकारी नहीं ले पाएगा. हालांकि जब आपको आधार का यूज करना होगा आप इसे दोबार से अनलॉक कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं. इससे फ्रॉड होने की संभावना बेहद कम हो जाएगी.

  • सबसे पहले आपको आधार ऐप को डाउनलोड कर लेना चाहिए
  • ऐप के टॉप पर “Register My Aadhaar” पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको चार अंकों का पासवर्ड बनाना होगा
  • इसके लिए आपको आधार नंबर और कैप्चा सिक्योरिटी दर्ज करना होगा
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
  • OTP दर्ज करने के बाद आपका आधार अकाउंट ओपन हो जाएगा
  • अब नीचे “Biometrics Lock” पर क्लिक करें
  • एक बार फिर आपको कैप्चा और ओटीपी दर्ज करना होगा
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका बॉयोमेट्रिक लॉक हो जाएगा

ये भी पढ़े: कच्चे तेल में फिर आया उबाल, भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है, 92.92 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा

गौरतलब है कि आधुनिक समय में आधार से जुड़े कई काम हो रहे हैं. यहां तक की अब आधार के जरिए अकाउंट से पैसे भी निकाला जा रहा है. ऐसे में अगर आप आधार को लॉक नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसा गायब हो सकता है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Aadhar Cardlatest update