एक्टर शाहरुख खान हाल ही में चर्चा में है, एंटी-हीरो का किरदार निभा सकते है

(न्यूज़लाइवनाउ-India) अभिनेता शाहरुख खान पुष्पा-2 के निर्देशक सुकुमार के साथ फिल्म कर सकते है।

एंटी-हीरो का किरदार

पुष्पा-2 के निर्देशक सुकुमार और अभिनेता शाहरुख खान दोनों के बीच बातचीत चल रही है। दोनों साथ फिल्म करते हुए नजर आएँगे। फिल्म में एक्टर शाहरुख खान एंटी-हीरो का किरदार निभाते हुए दिख सकते है।

ये भी पढ़े: लाइवस्ट्रीमिंग के समय टोक्यो में यूट्यूबर पे हमले करने वाले आरोपी को गिरफ्त में लिया गया

पहले बताया जा रहा था की फिल्म डार्क, इंटेंस, साइकोलॉजिकल थ्रिलर शैली की हो सकती है पर अब कुछ अलग ही चर्चा चल रही है। अब बताया जा रहा है की फिल्म एक ग्रामीण राजनीतिक एक्शन ड्रामा हो सकती है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Pushpa-2Shah Rukh KhanSukumar