एक्ट्रेस Divyanka Tripathi धूम धाम से तयारी कर रही अपने बर्थडे की, आर्मी ऑफिसर बनने का था ख्वाब

न्यूज़लाइवनाउ – दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दर्शकों ने एक्ट्रेस को ज्यादातर बहू के रुप में काफी पसंद किया है. दिव्यांका का जन्म 14 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. ग्लैमर इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है.

Divyanka Tripathi: दिव्यांका का जन्म 14 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. ग्लैमर इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. वह अपने स्कूल में एनसीसी की कैडेट थीं. साथ ही एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटनियरिंग से पर्वतारोहण का कोर्स किया है. दिव्यांका बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने भोपाल राइफल एकेडमी से राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग भी ली हुई है. एक्ट्रेस को इसमें गोल्ड मेडलिस्ट मिला हुआ है.

दिव्यांका ने जीता था ‘मिस भोपाल’ का टाइटल

एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी फैंस को अपना दम दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में ‘मिस भोपाल’ का टाइटल जीता था. इसके बाद दिव्यांका ने 2004 में ‘द ज़ी सिने स्टार्स की खोज’ नाम के टैलेंट हंट शो की विनर बनी थीं. एक्ट्रेस आर्मी ऑफिसर तो नहीं बन पाईं लेकिन उनका करियर टीवी की तरफ आगे जा रहा था.

ये भी पढ़े: जोधपुर की शास्त्रीय और प्राचीन विंटेज कारें, क्या इन कारो को रेंट पे लिया जा सकता है 

टीवी इंडस्ट्री में दिव्यांका त्रिपाठी ने दूरदर्शन के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये है मोहब्बतें’ से मिली थी. दिव्यांका साल 2017 में ‘नच बलिए 8’ की विजेता भी रही थीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों उनके पति विवेक दहिया झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं.

बता दें कि 8 जुलाई 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी ने विवेक दहिया के साथ शादी की था. विवेक भी एक एक्टर हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म लाला हरदौल से फिल्मी जगत में डेब्यू किया. यह फिल्म 2012 में आई थी.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Divyanka Tripathidivyanka tripathi birthdayKhatron Ke Khiladi