न्यूज़लाइवनाउ – गौतम अडानी की समूह वाली कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एक नई सहायक कंपनी जोड़ी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सब्सिडरी कंपनी उडानवत लीजिंग आईएफएससी लिमिटेड (Udanvat Leasing IFSC Limited) पूरी तरह से स्वामित्व वाली है. इस कंपनी का मुख्यालय गांधीनगर में रखा गया है
अडानी ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी विमानों के स्वामित्व और लीज के बिजनेस में शामिल है. यह कंपनी गांधीनगर में स्थित है, जिसने अभी तक अपना परिचालन शुरू नहीं किया है. कंपनी का अधिकृत शेयर पूंजी 2.5 करोड़ रुपये है. इसके 25,00,000 शेयर 10 रुपये प्रति स्टॉक के प्राइस पर बटे हुए हैं.
अडानी ग्रुप सक्रिय तौर पर एविएशन इंडस्ट्रीज में भी काम कर रहा है. सितंबर 2022 के दौरान अडानी समूह ने अडानी एविएशन फ्यूल लिमिटेड को जोड़ा था. इस सहायक कंपनी की स्थापना ईंधन की सोर्सिंग, परिवहन, आपूर्ति और व्यापार में शामिल होने के लिए की गई थी. इस सेक्टर में अडानी समूह कारोबार को तेजी से बढ़ाने पर फोकस है.
कंपनियों के शेयर 3 से 6 फीसदी तक गिरे
सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 2.85 फीसदी गिरकर 771 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 4.95 फीसदी गिरा है. इसके अलावा यह स्टॉक एक महीने के दौरान 6.62 फीसदी गिर चुका है. दूसरी ओर, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को 3.71 फीसदी गिरकर 2,304 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 6 फीसदी तक गिर चुका है. बता दें कि सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयर 3 से 6 फीसदी तक गिरे हुए थे.
ये भी पढ़े: पावर सेक्टर में मचने वाला है धमाल, अडानी जल्द ही बिजली कंपनी को खरीदने की तैयारी में
गौरतलब है कि अडानी ग्रुप भारत के कई सेक्टर में अपने कारोबार को फैला चुका है. अडानी ग्रुप पोर्ट से लेकर न्यू एनर्जी तक के कारोबार में शामिल हैं. इसके अलावा, ग्रुप कई सब्सिडरी कंपनियों के माध्यम से कई कारोबार में शामिल है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।