अगर जुल्म होगा तो विरोध बढ़ेगा, वफ्फ कानून-मुसलमानों पर बोले चंद्रशेखर

NLN – राजनीती: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने जैसे ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल सदन में पेश किया, विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इस बिल का विरोध किया। कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी समेत हर विपक्षी दल ने इसका विरोध किया और इसे मुस्लिम विरोधी बिल बताया। सपा चीफ अखिलेश यादव ने सख्त लहेजे में इस बिल को लेकर सदन में अपनी बात भी रखी। 

बता दें कि नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी इस बिल का विरोध किया है। जब UP Tak ने चंद्रशेखर से इस बारे में बात की, तो उन्होंने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कहा, जो चर्चाओं में आ गया।

सांसद चंद्रशेखर ने कहा, अगर आप बहुमत में होकर न्याय की जगह दमन करोंगे तो ये दमन नहीं चलेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘बांग्लादेश में जो हमने देखा, वह आक्रोश ही था। अगर आप इस तरह जुल्म करोंगे और किसी के अधिकारों को लूटने की कोशिश करोगें तो ये विरोध बढ़ेगा। सरकार इस तरह के काम कर रही है, जिस तरह से बांग्लादेश में हुआ है।’