Ahmedabad Jagannath Yatra: जगन्नाथ रथयात्रा में डीजे की तेज धुन से बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में चार लोग घायल

(न्यूज़लाइवनाउ-Ahmedabad) अहमदाबाद में आयोजित जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान हाथियों के बेकाबू हो जाने से अफरा-तफरी मच गई और चार लोग चोटिल हो गए।

अहमदाबाद की 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब डीजे की तेज आवाज से एक हाथी उत्तेजित हो गया। हाथी अचानक इधर-उधर दौड़ने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गई। देखते ही देखते दो अन्य हाथी भी उसकी देखा-देखी बेकाबू हो गए।

खाड़िया क्षेत्र में हुआ हादसा

खाड़िया इलाके में जब रथयात्रा का जुलूस गुजर रहा था, तभी यह घटना हुई। सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 5 से 6 हाथी बेकाबू हो गए थे, जिनमें से तीन ने गलियों में दौड़ मचा दी।

हाथियों के अनियंत्रित होकर दौड़ने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान चार लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें एक मीडियाकर्मी भी शामिल है। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी को समय रहते सुरक्षित कर लिया गया।

वन विभाग ने किया हालात पर काबू

रथयात्रा में सबसे आगे हाथी होते हैं, जिनके साथ महावत और वन विभाग की टीम भी होती है। हाथियों के अनियंत्रित होने की सूचना मिलते ही विभाग की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने ट्रैंक्विलाइज़र और अन्य जरूरी साधनों का प्रयोग कर हाथियों को शांत किया। हाथियों को काबू में करने में करीब 15 मिनट का समय लगा, जिस दौरान यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

घटना के बाद हाथियों को सुरक्षित गलियों से बाहर लाया गया और स्थिति सामान्य होने पर रथयात्रा पुनः प्रारंभ कर दी गई। मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

AhmedabadGujaratJagannath YatraStampede