AIADMK विलय: पलनिसामी को CM पद से हटाना चाहते हैं दिनकरन, विपक्ष ने की विश्वासमत की मांग

नई दिल्ली/चेन्नई
तमिलनाडु में शशिकला और दिनकरन के विश्वासपात्र AIADMK विधायकों के विद्रोह के बाद विपक्षी DMK ने भी मुख्यमंत्री ई. पलनिसामी से विधानसभा में विश्वासमत हासिल की मांग की है। डीएमके ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव को खत लिखकर मांग की है कि वह पलनिसामी को सदन में विश्वासमत हासिल करने को कहें। शशिकला के समर्थक विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि उन्हें ई. पलनिसामी सरकार में अब भरोसा नहीं रहा।

दिनकरन समर्थक विधायक थंगा तमिलसेल्वन ने राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हम अपने समर्थक विधायकों की मदद से नया मुख्यमंत्री लाने की कोशिश शुरू करने जा रहे हैं।’ एक दिन पहले ही एआईएडीएमके के पलनिसामी और ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे ने विलय किया। इस विलय में शशिकला और दिनाकरन को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया।

दिनकरन कैंप ने सोमवार को दावा किया था कि उसे AIADMK के 25 विधायकों का समर्थन हासिल है। राजभवन के सूत्रों ने पुष्टि की है कि मंगलवार सुबह दिनकरन समर्थक विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की, हालांकि सूत्रों ने मुलाकात के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी मसलन कितने विधायक मिले और राव के साथ उन्होंने किस तरह की चर्चा की।

थंगा तमिलसेल्वन ने कहा, ‘हमने राज्यपाल को सूचना दी है कि हमें मुख्यमंत्री में विश्वास नहीं है।’ ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दिनकरन कैंप ने अपने सभी विधायकों को पुडुचेरी के एक रिजॉर्ट भेज दिया है। 234 सदस्यीय विधानसभा में स्पीकर समेत AIADMK के 134 विधायक हैं। दिवंगत जयललिता की सीट आर. के. नगर अब भी खाली है। डीएमके के 89 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस के 8 और IUML का एक विधायक है।
एआईएडीमके में मची अंदरूनी कलह का फायदा उठाते हुए मुख्य विपक्षी डीएमके ने राज्यपाल को खत लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और पलनिसामी को सदन में बहुमत सिद्ध करने का निर्देश देने की मांग की है। वहीं थंगा तमिलसेल्वन से जब पलनिसामी सरकार के विश्वासमत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि ट्रस्ट वोट होना चाहिए और उसके बाद नया मुख्यमंत्री आएगा।’

दिनकरन समर्थक विधायकों ने पलनिसामी की अगुआई में AIADMK के अम्मा गुट और पन्नीरसेल्वम के पुराची थलैवी अम्मा गुट के सोमवार को हुए विलय पर सवाल उठाया है। तमिलसेल्वन ने पन्नीरसेल्वम के साथ मिलने के लिए पलनिसामी की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘AIADMK के 122 विधायकों ने पलनिसामी को मुख्यमंत्री बनाया था क्योंकि चिनन्मा (शशिकला) ने उनसे ऐसा करने को कहा था। पन्नीरसेल्वम ने सरकार के खिलाफ वोट दिया था।’ तमिलसेल्वन ने पूछा, ‘वह पार्टी को तोड़ना चाहते थे और सरकार को अस्थिर करना चाहते थे। उसके बाद भी आपने उन्हें डेप्युटी चीफ मिनिस्टर का पद दिया। इसकी अब क्या जरूरत थी?’

AIADMKDhinakarane palaniswamiO PannerselvamTrust voteVK Sasikala
Comments (0)
Add Comment