Telangana में क्रैश हुआ वायुसेना का ट्रेनिंग विमान, 2 पायलटों की मौत, रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

(न्यूज़लाइवनाउ-Telangana) Telangana में सोमवार (4 दिसंबर) को एक बेहद ही दुखद हादसा हुआ. भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई. वायुसेना ने खुद इसकी जानकारी दी है.

Telangana IAF Plane Crash: तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनिंग विमान के हादसे का शिकार होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8.55 बजे तेलंगाना के डिंडीगुल में एयरफोर्स एकेडमी में पिलाटस ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया. इस प्लेन क्रैश में वायुसेना के दो पायलटों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि जिन दो पायलटों की मौत प्लेन क्रैश में हुई है, उनमें से एक इंस्ट्रक्टर था, जबकि दूसरा वायुसेना का कैडेट था. पिलाटस पीसी7 एमके 2 एयरक्राफ्ट एयरफोर्स एकेडमी से सुबह के वक्त रुटीन ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ये रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके अलावा किसी और की जान नहीं गई है और न ही किसी तरह का जमीनी नुकसान हुआ है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख जताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हैदराबाद के पास हुए हादसे की खबर जानकर दुख हुआ. ये बेहद ही दुखद है कि दो पायलटों को जान गंवानी पड़ी है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’ टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है, जिसमें पता लगाया जाएगा कि हादसे की वजह क्या रही है.

ये भी पढ़े: वेंटिलेटर पर CID के एक्टर Dinesh Phandis को आया हार्ट अटैक, झुंझ रहे हैं जिंदगी और मौत की जंग में

तेलंगाना टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्रैश होने के कुछ ही मिनट में एयरक्राफ्ट जलकर राख हो गया. जिस जगह पर विमान क्रैश हुआ है, वहां काफी बड़े-बड़े पत्थर भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को जलता हुआ देखा जा सकता है. पिलाटस एक छोटा विमान है, जिसका इस्तेमाल वायुसेना अपने पायलटों को ट्रेनिंग के लिए करती है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Breaking newsIAFIndian Air ForceTelanganaTelangana IAF Plane Crash