अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, बोले– पूजा पाल को मोहरा बनाकर समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही योगी सरकार

(न्यूज़लाइवनाउ-Uttar Pradesh) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के ताज़ा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर सपा के खिलाफ झूठा प्रचार करा रही है। इस बीच, सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

लखनऊ स्थित सपा दफ़्तर में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विधायक पूजा पाल को सामने रखकर सपा की बदनामी कराने की साजिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि पूजा पाल साफ करें कि उन्हें आखिर किससे खतरा है? अभी हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। गौरतलब है कि पूजा पाल ने बयान दिया था कि उनकी जान को खतरा है और अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी सपा और खुद अखिलेश यादव की होगी।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा के नेताओं में हताशा साफ दिख रही है, तभी वे मर्यादा लांघकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बलिया में बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर एक दलित इंजीनियर की जूतों से पिटाई की गई। भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार पहले से नज़र आने लगी है। उन्होंने तंज कसा कि आने वाले दिनों में भाजपा नेताओं के हाथों में जूते ही दिखाई देंगे।

वोटर अधिकार यात्रा पर बयान

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे? तो अखिलेश यादव ने कहा कि यह INDIA गठबंधन की पहल है और हम इसमें अवश्य भाग लेंगे। कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी होगा।

वहीं, सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक पूजा पाल की सुरक्षा संबंधी आशंकाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र में मांग की कि इस पूरे मामले की गहन जांच करवाई जाए। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पूजा पाल का कठिन समय में साथ दिया था, ऐसे में उन्हें आखिरकार किससे खतरा है, इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।

Akhilesh yadavSamajwadi PartyUttar Pradesh