Alaska Airlines की विमान की टूट गई खिड़की, मची अफरा-तफरी

(न्यूज़लाइवनाउ-Alaska) Alaska Airlines में विमान की टूट गई खिड़की, मच गई अफरा-तफरी इसी दौरान करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग.

Alaska Airlines: अलास्का एयरलाइंस के विमान में तब अफरा-तफरा मच गई, जब हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान की खिड़की टूट गई.

ये भी पढ़े: अमेरिका में मस्जिद के बाहर इमाम की मौत के बाद इलाके में दहशत, कनेक्शन कहा से जुड़ा है?

174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार

https://twitter.com/LarryDJonesJr/status/1743482860965605762?s=20

अलास्का एयरलाइंस के एक विमान को ओरेगॉन में उस वक्त आपात स्थिति में उतारना पड़ा जब हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान की एक खिड़की हवा में उड़ गई. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस विमान में 174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Alaska Airlinesemergency landingInternational newsWindow