अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के पति पाल पेलोसी पर हथौड़े से हमला

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बता दें कि शुक्रवार को नैन्सी पेलोसी के आवास में एक व्यक्ति ने घुसकर उनके पति पाल पेलोसी पर हथौड़े से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाल पेलोसी की शुक्रवार को सिर और दाहिने हाथ और हाथों की गंभीर चोट को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई है।
अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सभा सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने बताया कि उनके पति पाल पेलोसी की सिर और अन्य गंभीर चोटों की सर्जरी हुई है। सीएनएन ने नैन्सी द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है।
इसके अलावा, डिप्टी चीफ आफ स्टाफ और प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने कहा कि पेलोसी परिवार, मेडिकल टीम और कानून प्रवर्तन अधिकारियों का बहुत आभारी है। सीएनएन ने बताया कि पाल पेलोसी के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है।
मालूम हो कि पेलोसी कुछ हफ्ते पहले ताइवान की यात्रा को लेकर खासी चर्चा में रही थीं। पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने बताया है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हमले के उद्देश्य का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि स्पीकर और उनका परिवार घटना के बाद तत्काल वहां पहुंचने वाले सुरक्षाकर्मियों और चिकित्सकों का आभारी है।

Comments (0)
Add Comment