Amitabh Bachchan ने Mumbai के पॉश एरिया में लिया 28 करोड़ का दफ्तर 

न्यूज़लाइवनाउ  –  बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 28.7 करोड़ रुपये का एक ऑफिस खरीदा है. कार्तिक, सारा ने भी उसी बिल्डिंग में खरीदी प्रॉपर्टी. यह प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट में है. 

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने मुंबई के प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं. पिछले साल 12 हजार स्क्वायर फीट का फ्लैट मुंबई के फोर बैंगलोज एरिया में खरीदा था.

 Aishwarya Property & Estate से 9 करोड़ रुपये में खरीदा था

अभी हाल ही में अजय देवगन ने भी पांच ऑफिस प्रॉपर्टी उसी सिग्नेचर बिल्डिंग में 45.09 करोड़ रुपये में खरीदा है. इनके ऑफिस प्रॉपर्टी का पूरा एरिया 13,293 स्क्वायर फीट है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी पत्नी ने भी इसी बिल्डिंग में 7 करोड़ रुपये का घर खरीदा था.

सारा अली खान और अमृता सिंह ने भी 2,099 स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी Aishwarya Property & Estate से 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा कुछ और एक्टर्स ने पिछले कुछ समय में ऑफिस प्रॉपर्टी को खरीदा है.

बच्चन ने वीर सावरकर प्रोजेक्ट के तहत सिग्नेचर बिल्डिंग में यह प्रॉपर्टी ली है. फ्लोर टैप के आंकड़ें के मुताबिक, बच्चन ने इस प्रॉपर्टी के लिए 1.72 करोड़ रुपये का स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया है, जिसका साइज 2,099 स्क्वायर फीट है. इस प्रॉपर्टी में तीन पार्किंग स्लॉट भी है. इसका रजिस्ट्रेशन एक सितंबर 2023 को पूरा हुआ है.

अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी इसी बिल्डिंग में एश्वर्या प्रॉपर्टी एंड ईस्टेट से ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदा है. आर्यन के प्रॉपर्टी का भी साइज 2,099 स्क्वायर ​फीट है, जो 10.09 करोड़ रुपये का है और इसके लिए 47.55 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है.

कार्तिक आर्यन के प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर को हुआ है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, सारा अली खान और अमृता सिंह ने जुलाई में घर खरीदा था.

Amitabh Bachchan