पंजाब से एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप — सामने आया ज्योति मल्होत्रा से लिंक

(न्यूज़लाइवनाउ-Punjab) पंजाब पुलिस ने रूपनगर निवासी यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान से जुड़े जासूसी गिरोह में संलिप्त होने के आरोप में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उसका संपर्क पहले से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से भी था।

पंजाब से भारत विरोधी जासूसी गतिविधियों से जुड़ी एक और गंभीर घटना सामने आई है। पुलिस ने रूपनगर जिले के महलां गांव निवासी यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया है। जसबीर “जान महल” नामक यूट्यूब चैनल का संचालन करता है और उसकी कड़ी हरियाणा की पहले से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान के पूर्व उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से जुड़ी हुई है।

जासूसी रैकेट का पर्दाफाश

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) की टीम ने इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया कि जसबीर का संबंध PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से भी है, जो एक आतंकी समर्थित जासूसी सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है।

पाकिस्तानी अधिकारियों से था संपर्क

खुलासा हुआ है कि जसबीर, पाकिस्तान के निष्कासित उच्चायोग अधिकारी दानिश के बुलावे पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी शामिल हुआ था। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और कुछ पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर्स से हुई थी। जांच के अनुसार वह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की यात्राएं भी कर चुका है।

ये भी पढ़े: ISI Agent: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान के ISI को दी खुफिया जानकारी

जसबीर के कब्जे से बरामद किए गए डिजिटल डिवाइसेज़ में कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। वहीं, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने संपर्कों और संवाद के सबूत मिटाने की कोशिश की थी। इस पूरे मामले में मोहाली के SSOC थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

crimeIndiaJyoti MalhotraMODIPunjab NewsPunjab Policeterrorism