भगवान श्री जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा पर पहली बार होगा एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल, किए गए विशेष इंतजाम

मंगलवार (20 जून) को गुजरात के अहमदाबाद में भगवान श्री जगन्नाथ जी की 146वीं रथयात्रा निकलने वाली है। इस रथयात्रा को लेकर राज्यभर के लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। सरकार भी इस यात्रा को लेकर काफी अलर्ट है और पहली बार इस यात्रा के दौरान एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाने वाला है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाउ): मंगलवार (20 जून) को गुजरात के अहमदाबाद में भगवान श्री जगन्नाथ जी की 146वीं रथयात्रा निकलने वाली है। इस रथयात्रा को लेकर राज्यभर के लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। सरकार भी इस यात्रा को लेकर काफी अलर्ट है और पहली बार इस यात्रा के दौरान एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाने वाला है।

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने की बात सामने आई है। खबर ये भी है कि रथ यात्रा के पूरे मार्ग और विशेष रूप से चिन्हित किए गए प्वाइंट्स पर 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य सरकार में मंत्री हर्ष सांघवी का कहना है कि रथ यात्रा के दौरान अनधिकृत ड्रोन का इस्तेमाल नहीं हो, इसलिए पहली बार एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे राज्य में करीब 198 रथ यात्राएं निकालने की तैयारी है। यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

police