Army Dog Zoom:नहीं रहा सेना का ‘जूम’, आतंकियों से लड़ते हुए गवाई जान, पढ़ें उसके बहादुरी के किस्से

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):सेना के असॉल्ट डॉग जूम की गुरुवार (13 अक्टूबर) दोपहर करीब 12 बजे मौत हो गई. जूम की उम्र दो साल एक महीने थी और वह बेल्जियम मूल का शेफर्ड नस्ल का कुत्ता था, जो पिछले आठ महीने से सेवा में था।वह 10 अक्तूबर को अनंतनाग के टंगपावा इलाके में आतंकियों की गोली का शिकार हुआ था.सेना (Indian Army) की ओर से कहा गया कि जूम की हालत में सुधार हो रहा था और अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहा था इस पूरे मामले मे भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, ”आर्मी डॉग जूम हमारी टीम का एक अमूल्य हिस्सा था। जूम के घायल होने के बाद सेना ने कहा था कि, 2 गोलि खाने के बाद भी अपना  काम जारी रखा सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जूम की आयु दो साल और एक माह थी। हालांकि आज सुबह 11:50 पे उसने अंतिम सांस ली। 

9 अक्टूबर को अनंतनाग में जो ऑपरेशन हुआ था उसके दौरान ज़ूम ने अहम भूमिका निभाई थी। उसका आर्मी के 54 एएफवीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Comments (0)
Add Comment