Arvind Kejriwal Arrested Live: सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार किया, ED की टीम अपने साथ ले गई

न्यूज़लाइवनाउ – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. आप ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे, सीएम बनेंगे रहेंगे

सीएम केजरीवाल गिरफ्तार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है. देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.”

ये भी पढ़े: BJP की तीसरी लिस्ट आ गई , अन्नामलाई से लेकर सौंदरराजन को बनाया प्रत्याशी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. सीएम आवास पर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. आतिशी ने कहा कि दो साल में एक रुपये की रिकवरी ईडी नहीं कर पाई है. न्यूज़ एसेंजी पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज रात सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा की याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग नहीं करेंगे.ईडी दफ्तर की तरफ जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है. ईडी कार्यालय के अंदर भी हलचल देखी जा रही है. पार्टी के नेता गिरफ्तारी का अंदेशा जता रहे हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

ARVIND KEJRIWALDelhi Excise PolicyED