Asia Cup 2022: भारत एशिया कप से बाहर,पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होगा फाइनल मुकाबला

8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ इज्जत की लड़ाई

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): भारतीय टीम एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी, लेकिन सुप-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली 5 विकेट से हार और श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई और इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2022 से बाहर हो गई।

बुधवार रात एशिया कप का सबसे रोमांचक मैच खेला गया।टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। 130 रन के साधारण लक्ष्य के आगे भी पाकिस्तान संघर्ष करता नजर आया। खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान बाबर आजम तो इस बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। पाकिस्तान लगातार अंतराल में विकेट गंवाता रहा। मिडिल ओवर्स में इफ्तिखार अहमद ने 33 गेंद में 30 रन। शादाब खान ने तेज 26 गेंद में 36 रन बनाकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले आसिफ अली (8 गेंद में 16 रन) और नसीम शाह ने (4 गेंद में नाबाद 14 रन) जीत के असल हीरो रहे।

मुकाबला जरूर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच था, लेकिन दुआएं हिंदुस्तान में हो रहीं थीं। दुआएं अफगानिस्तान की जीत की क्योंकि भारत टूर्नामेंट में तभी जिंदा रह पाता, जब अफगानिस्तान मुकाबला जीतता। अब भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है। 8 सितंबर को होने वाला भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, क्योंकि फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा।

 

Comments (0)
Add Comment