(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अतीक अहमद हत्याकांड पर पाकिस्तान के नेता जहरीले बयान दे रहे हैं। इमरान खान सरकार के वक्त रसूखदार नेता डॉक्टर शहबाज गिल ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने ट्वीट में वीडियो शेयर किया और लिखा कि ‘भारत की डेमोक्रेसी के लिए शर्मनाक दिन‘। पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में कैमरों के सामने हत्या हो गई। पूर्व नियोजित हत्या। अल्पसंख्यक मुस्लिम रोजाना जानलेवा हमलों का सामना कर रहे हैं।‘ इस रसूखदार नेता इस बात का जिक्र नहीं किया कि अतीक अहमद एक माफिया डॉन था, जिस पर 100 से ज्यादा मुकदमें लंबित थे, उसका भाई अशरफ भी दर्जनों केस थे। माफिया डॉन अतीक अहमद हत्याकांड पर पाकिस्तान के नेता जहरीले बयान दे रहे हैं। वहीं उनके ही देश पाकिस्तान में कंगाली छाई हुई है।राजनीतिक उठापटक जारी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर भी शहबाज सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। सही मायनों में तो पाकिस्तान में डेमोक्रेसी नाम की चीज नहीं है। इस तरह की बात खुद पूर्व पीएम इमरान खान ने भी कही। अपनी पार्टी के समर्थकों के समक्ष इमरान खान ने शहबाज सरकार पर डेमोक्रेसी की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।